Maharashtra News: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक का पार्टी से निलंबन को रद्द कर दिया है. इसके बाद मुलक फिर से कांग्रेस में शामिल हुए. महाराष्ट्र कांग्रेस ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलक की मुलाकात की तस्वीर एक्स पर शेयर की.
इसके साथ पार्टी ने कहा, ”दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नीथला की उपस्थिति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक का निलंबन आज औपचारिक रूप से वापस लिया गया.”
पिछले साल मुलक ने की थी बगावत
पार्टी ने कहा, ”इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मुलक का पार्टी में दोबारा स्वागत करते हुए निलंबन वापस लिए जाने की आधिकारिक घोषणा की. इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बी. एम. संदीप और कुणाल चौधरी भी उपस्थित थे.”
पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक को कांग्रेस ने पिछले साल विधासभा चुनाव के समय पार्टी से निलंबित कर दिया था. दरअसल, वो रामटेक सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे. रामटेक सीट एमवीए में उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना यूबीटी को आवंटित की गई थी.
महाराष्ट्र कांग्रेस का बड़ा फैसला, पूर्व मंत्री का निलंबन किया रद्द
1