महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कैलाश गोरंट्याल ने मंगलवार (29 जुलाई) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. वो अब बीजेपी में शामिल होंगे. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल को भेजे पत्र में गोरंट्याल ने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है.
कैलाश गोरंट्याल ने इस्तीफा देते हुए क्या कहा?
कैलाश गोरंट्याल ने लिखा, “मैं पिछले 30-35 सालों से कांग्रेस का एक समर्पित कार्यकर्ता रहा हूं. हालांकि, व्यक्तिगत कारणों से अब मैं पार्टी के लिए काम जारी रखने में असमर्थ हूं.”
बीजेपी में शामिल होने की बात कही
गोरंट्याल ने इससे पहले सोमवार (28 जुलाई) को कहा था कि मैं बीजेपी में शामिल होने वाला हूं, ये फैसला हो चुका है. दो चार दिन के अंदर प्रवेश की तारीख मिलेगी. हमारे साथ बड़ी संख्या में लोग बीजेपी में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा, ”बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे, नारायण कुचे और बाबनराव लोणीकर से मुलाकात की है.”
महाराष्ट्र में इसी साल के आखिरी तक होने वाले निकाय चुनाव से पहले नेताओं का दलबदल जारी है. ऐसे संकेत मिले हैं कि आने वाले में कई और नेता अपनी पार्टी बदल सकते हैं.
विधानसभा चुनाव में कैलाश गोरंट्याल को मिली थी हार
2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गोरंट्याल जालना सीट से चुनाव लड़े थे. उन्हें शिवसेना के उम्मीदवार अर्जुन खोतकर ने हराया. अर्जुन खोतकर को 104665 वोट मिले थे. वहीं गोरंट्याल को 73014 वोट मिले और उन्हें 31651 वोट से हार का सामना करना पड़ा. निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल हफीज तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें 30454 वोट मिले.
इस हार के बाद गोरंट्याल ने कांग्रेस नेतृत्व की खुलकर आलोचना की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि पार्टी ने उनकी उम्मीदवारी की घोषणा में देरी की और उनके चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त समर्थन नहीं दिया. गोरंट्याल 1999, 2009 और 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा के लिए निर्वाचित हो चुके हैं.
महाराष्ट्र कांग्रेस को झटका, पार्टी उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, अब इस पार्टी में होंगे शामिल
3