‘महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार…’, मराठी भाषा विवाद पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत?

by Carbonmedia
()

Gajendra Singh Shekhawat: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर सर्किट हाउस में देश में लगे इंदिरा गांधी के समय लगे आपातकाल पर बात अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यह देश की जनता पर गंभीर अपराध किया था, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. देश के युवाओं सहित बुजुर्गों तक की नसबंदी कर दी गई.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए बयान पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान उनकी मानसिकता को बयां करती है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत द्वारा मानहानि मामले पर मीडिया द्वारा दिए गए बयान पर बढ़ते हुए कहा कि यह उनकी ओछी मानसिकता बता रही है. उन्होंने मेरी दिवंगत मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस सर्किट हाउस के बाहर बयान दिया था. इस तरह के मामले में किसी तरह की माफी या बयान वापस लेने जैसी कोई बात नहीं है.
महाराष्ट्र में मराठी भाषा विवाद पर क्या कहा?
महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय पर लगातार भाषा को लेकर हमले हो रहे हैं. महाराष्ट्र में रहना होगा तो मराठी बोलना होगा. इस तरीके वीडियो आ रहे हैं. इस पर बोलते हुए शेखावत ने कहा कि भाषा के नाम पर विभाजन करने वाले इंडिया गठबंधन के सहयोगी है, जो देश को विभाजन करने की कोशिश कर रहे हैं. महाराष्ट्र की बीजेपी की सरकार इस मामले को लेकर सतर्क है और इस तरह करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
 इसे भी पढ़ें: राजसमंद में कहासुनी के बाद युवक को 8-10 लोगों ने बेरहमी से पीटा, हिंदू पक्ष ने जताया विरोध
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment