महाराष्ट्र के ठाणे में 19 मोबाइल जब्त, राष्ट्रविरोधी भाषणों से लिंक का क्या है पूरा मामला?

by Carbonmedia
()

Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र ATS और ठाणे ग्रामीण पुलिस ने सोमवार (2 जून) को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की जांच के सिलसिले में ठाणे के पडघा में छापेमारी की. इस दौरान अलग-अलग लोगों से कुल 19 मोबाइल जप्त किए गए और उन्हें फोरेंसिक लैब भेजा गया है. सूत्रों ने बताया कि मोबाइल की फोरेंसिक जांच करने पर यह स्पष्ट हो पायेगा की उनके पास किस तरह के कंटेंट हैं या उनकी सोच क्या रही होगी.


इस मामले में महाराष्ट्र ATS ने 2 FIR आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की है. साथ ही बताया कि इन दोनों मामलों में 2 लोगों को आरोपी बनाया गया, जिन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया है. सूत्रों ने आगे बताया कि दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. इसके अलावा जब भी जरूरी होगा तो कई और संदिग्ध भी हैं, जिन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. 


साजिश रचने की संभावना 


आपको बता दें कि ठाणे के पडघा में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में सक्रिय और षड्यंत्रकारी कई व्यक्तियों को पहले भी विभिन्न आतंकवादी मॉड्यूलों के तहत विभिन्न अपराधों के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है. ATS सूत्रों की मानें तो उस कार्रवाई में साकिब अब्दुल हामीद नाचन नामक एक कट्टर पूर्व सिमी कार्यकर्ता और उसके गुर्गों ने क्षेत्र में लोगों के बीच भड़काऊ और उत्तेजक भाषण देकर लोगों को राष्ट्रविरोधी कार्रवाई करने के लिए उकसाया है. जिससे उनके कट्टर समर्थक सक्रिय नजर आए.


साथ ही इससे विश्वसनीय गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई कि वह देश के खिलाफ आतंकी साजिश रचने और उसे अंजाम देने की संभावना रखते थे. इस पृष्ठभूमि के आधार पर, ठाणे ATS ने न्यायालय से, पडघा में संदिग्धों के घरों की तलाशी के लिए वारंट प्राप्त किए. अदालत से जारी तलाशी वारंट के आधार पर 1 जून 2025 की मध्यरात्रि से 2 जून 2025 की दोपहर तक महाराष्ट्र राज्य के ATS और ठाणे ग्रामीण पुलिस प्रशासन ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया.


ATS और ठाणे ग्रामीण पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया


इस अभियान में ATS और ठाणे ग्रामीण पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कई संदिग्ध स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. जब्त की गई वस्तुओं में मोबाइल हैंडसेट, तलवारें, चाकू, संपत्ति से संबंधित संदिग्ध दस्तावेज और आतंकवाद/कट्टरपंथ को प्रोत्साहित करने वाले संदिग्ध दस्तावेज भी शामिल थे. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment