महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे को झटका, अजित पवार ने सीएम को चिट्ठी लिख कहा- बदल दें विभाग

by Carbonmedia
()

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को बड़ा झटका लगने जा रहा है. उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कोकाटे के पोर्टफोलियो में बदलाव का प्रस्ताव दिया है. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.
एनसीपी के नेता कोकाटे को संभवतः खेल मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं दत्तात्रय भरणे नए कृषि मंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे. दत्तात्रय भरणे अजित पवार गुट के ही मंत्री हैं.
क्यों बदला जा सकता है विभाग?
यह घटनाक्रम एक बड़े विवाद के बाद हुआ, जब एक वीडियो सामने आया जिसमें कोकाटे कथित तौर पर विधानसभा सत्र के दौरान अपने फोन पर ऑनलाइन रम्मी गेम खेलते नजर आए.
एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने इसका वीडियो शेयर किया था. इसके बाद काफी विवाद हुआ. विपक्षी नेताओं ने महाराष्ट्र के कृषि संकट के बीच कोकाटे की असंवेदनशीलता की आलोचना की.
जांच में कोकाटे की खुली पोल
हालांकि, कोकाटे ने इन आरोपों से इनकार किया. दावा किया कि वे एक पॉप-अप विज्ञापन बंद करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बदनामी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी.
बाद में एक विधायी जांच में पतचा चला कि उन्होंने 18 से 22 मिनट तक गेम खेला. यह उम्मीद थी कि अजित पवार उनके इस्तीफे की मांग कर सकते हैं, लेकिन कोकाटे को माफी मांगने और ऐसा व्यवहार दोबारा न करने का वादा करने के बाद केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. 
माणिकराव कोकाटे ने क्या कहा?
माणिकराव कोकाटे ने गुरुवार (31 जुलाई) को ही दावा किया कि उन्होंने न तो इस्तीफे की पेशकश की और न ही उन्हें एनसीपी या मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से पद छोड़ने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा, “मैंने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान किसानों से माफी मांगी थी अगर रम्मी के खेल वाले विवाद से उनकी भावनाएँ आहत हुई हों.”
कोकाटे रम्मी खेलने के साथ किसानों की तुलना भिखारियों से करने को लेकर भी विवादों में रहे. उन्हें कोर्ट ने 1995 के हाउसिंग धोखाधड़ी मामले में सजा भी सुनाई है. हालांकि बाद में कोर्ट ने सजा को स्थगित कर दिया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment