कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (07 अगस्त) को एक बार फिर चुनाव आयोग पर हमला बोला है. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव का आंकड़ा दिखाते हुए आरोप लगाया कि राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान धांधली की गई. उन्होंने ये भी कहा कि पिछले पांच महीनों में पांच साल की तुलना में ज्यादा मतदाता जुड़े हैं. विधानसभा चुनाव में 40 लाख वोट रहस्यमयी तरीके से जोड़े गए, जिससे संदेह बढ़ गया.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र में, हमने चुनाव आयोग को सार्वजनिक रूप से बताया कि पांच महीनों में पांच साल से ज्यादा मतदाता जुड़े हैं, जिससे संदेह पैदा हुआ. नये मतदाताओं की संख्या महाराष्ट्र की व्यस्क जनसंख्या से भी अधिक हो गयी, जो कि एक बहुत ही आश्चर्यजनक तथ्य है.”
VIDEO | Addressing a press conference, Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi said,”In Maharashtra, we publicly told the Election Commission that more voters were added in five months than in five years, which raised suspicions. The number of new voters even exceeded the… pic.twitter.com/i1K7WI1Pxy
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2025
शाम 5 बजे के बाद मतदान में भारी उछाल हुआ- राहुल गांधी
उन्होंने आगे कहा, ”फिर पांच साल बाद मतदान में भारी बढ़ोत्तरी हुई, शाम पांच बजे के बाद मतदान में भारी टर्नआउट हुआ और सभी ने इसे देखा. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हमारा गठबंधन साफ हो गया, जबकि कुछ महीने पहले ही लोकसभा चुनावों में, इसी गठबंधन ने भारी जीत हासिल की थी. ये भी बहुत ही संदिग्ध है.”
‘चुनाव आयोग से संपर्क किया लेकिन रिस्पांस नहीं मिला’
राहुल गांधी ने कहा, ”महाराष्ट्र में राज्य स्तर पर, हमने पाया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच, एक करोड़ नए मतदाता जुड़े, इसलिए, हमने चुनाव आयोग से संपर्क किया. मैंने संसद में अपनी बात रखी. INDIA गठबंधन के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.”
मैंने लेखा लिखा जो कई अखबारों में छपा- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने बताया, ”मैंने तब एक लेख लिखा जो कई अखबारों में प्रकाशित हुआ, इसमें हमारे तर्क का सार मौजूद था. हमारा मानना है कि महाराष्ट्र चुनाव में धांधली हुई है और जब यह लेख प्रकाशित हुआ, तो इसने हलचल मचा दी.”