महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुरेश वरपुडकर ने हाल ही में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए मंगलवार (29 जुलाई) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली. सुरेश अंबदासराव वरपुडकर अपने समर्थकों समेत बीजेपी में शामिल हो गए. माना जा रहा है कि उनके इस कदम से बीजेपी को परभणी में मजबूती मिलेगी.
सुरेश वरपुडकर के स्वागत के लिए पार्टी कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया था, जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने उनका और उनके सभी समर्थकों का स्वागत किया.
‘विकसित महाराष्ट्र के दृष्टिकोण को मिलेगी मजबूती’- रवींद्र चव्हाणइस दौरान रवींद्र चव्हाण ने कहा कि सुरेश वरपुडकर समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं. बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व ने उन्हें प्रेरित किया, जिससे उन्होंने समाज सेवा को और मजबूती देने के लिए बीजेपी जॉइन की. वरपुडकर के बीजेपी में शामिल होने से विकसित महाराष्ट्र और भारत के दृष्टिकोण को और मजबूती मिलेगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रवींद्र चव्हाण ने कहा कि वरपुडकर का राजनीतिक अनुभव परभणी में बीजेपी की संगठनात्मक ताकत को बढ़ाएगा. बीजेपी में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को उचित सम्मान दिया जाता है और यही सम्मान वरपुडकर और उनके सहयोगियों को भी दिया जाएगा.
‘बीजेपी की विचारधारा का करूंगा प्रसार’- सुरेश वरपुडकरपूर्व मंत्री सुरेश वरपुडकर ने कहा कि वह बीजेपी की विकासशील नीतियों का समर्थन करने के लिए पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा, “सभी के सहयोग से मैं पार्टी की विचारधारा का प्रसार करने और इसके विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हूं.” परभणी की संरक्षक मंत्री मेघना साकोरे-बोर्डिकर भी इस कार्यक्रम में मौजूद थीं.
बता दें, महाराष्ट्र के कई जिलों में अब नगर निगम चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सत्तारूढ़ दल हो या विपक्षी दल, सब अपनी मजबूती सुनिश्चित करने में लगे हैं. इसी क्रम में नेताओं की दल बदली और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती को कोर्ट का नोटिस, CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर जवाब तलब
महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, यह पूर्व मंत्री अब बीजेपी में हुए शामिल, आगामी चुनाव में होगा नुकसान?
3