महाराष्ट्र में फिर बारिश! IMD का अलर्ट, जानें किन जिलों में होगी तेज बरसात

by Carbonmedia
()

Maharashtra Weather News: महाराष्ट्र में एक बार फिर बारिश के लिए मौसम अनुकूल बन गया. राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. ठाणे में तेज हवा के साथ बारिश से मौसम सुहाना हो गया. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी करते हुए गुरुवार (05 जून) को राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश का अनुमान लगाया था.


ठाणे के भिवंडी तेज हवा के साथ बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. रिमझिम बारिश से मौसम में ठंडापन आया और उमस से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली. सड़कों पर गाड़ियों का आवागमन थोड़ी बहुत रूकावट के साथ सामान्य रूप से जारी है. 



VIDEO | Thane, Maharashtra: Heavy rain accompanied by strong winds lash Bhiwandi.

(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/DyQmDZUXgZ


— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2025




ठाणे समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट


मानसून की गतिविधियों में कुछ समय की रुकावट के बाद आई थी लेकिन अब फिर से महाराष्ट्र में बारिश का दौर शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, पुणे, ठाणे, नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर सहित 30 से अधिक जिलों में अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था.


गरज और हवाओं के साथ बारिश 


IMD के मुताबिक कई क्षेत्रों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई गई है. मौसम में आए इस बदलाव का कारण उत्तरी गुजरात और उत्तरी बांग्लादेश पर चक्रवाती परिसंचरण है, जिससे वातावरण में अस्थिरता पैदा हो रही है. 


अरब सागर से बंगाल की खाड़ी तक मानसून का प्रवाह जल्द ही फिर से बढ़ने की उम्मीद है, जिससे पूरे राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा. दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम से आने वाली हवाएं अधिक नमी ला रही हैं, जिससे कई हिस्सों बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment