Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. सोमवार (26 मई) को राज्य में 7,830 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 369 मरीज कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. इन संक्रमितों में सबसे ज्यादा संख्या मुंबई के मरीजों की है.
मुंबई में सोमवार (26 मई) को कोरोना वायरस से 69 नए मामले सामने आए. हालांकि 87 लोगों ने इस संक्रमण से रिकवर भी हुए. वहीं महाराष्ट्र में अभी कोरोना के 278 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई.
ठाणे में युवक की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट
बता दें कि हाल ही में ठाणे में युवक की कोरोना से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इस घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.
सतर्क रहने की जरूरत- स्वास्थ्य विभाग
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि चार मौतें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं वाले रोगियों की हुई हैं. महाराष्ट्र, अन्य राज्यों और कुछ देशों में मामलों में इजाफा देखा गया, जिसके बाद लगता है कि हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने यह भी अनुरोध किया है कि अगर किसी को बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ या अन्य कोविड-19 से संबंधित लक्षण महसूस हों तो वे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाएं.
एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?
गौरतलब है कि कोरोना के मामलों में हाल के महीनों में कमी देखी गई थी लेकिन इन नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को फिर से सतर्क कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम बदलने और यात्रा में वृद्धि के कारण मामलों में उछाल की आशंका बनी हुई है. इसी बीच, स्थिति को देखते हुए कई राज्य अलर्ट पर हैं. कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए एहतियाती कदम उठाने की भी बात कही गई है.