महाराष्ट्र में हिंदी विवाद पर BJP सांसद निरहुआ की तीखी प्रतिक्रिया, ‘भाषा के नाम पर…’

by Carbonmedia
()

Gorakhpur News: यूपी के आजमगढ़ से भाजपा सांसद व भोजपुरी फिल्‍मों के अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने महाराष्ट्र में हिन्‍दी भाषा को लेकर छिड़े विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें लगता है कि ये राजनीति जो है इसे डर्टी पालिटिक्‍स बोलते हैं. गंदी राजनी‍ति…भाषा के नाम पर या किसी भी नाम पर लोगों में नफरत पैदा किया जाए, तो ये ठीक नहीं है. उन्‍होंने कहा कि किसी भी नाम पर लोगों में नफरत पैदा किया जाए, तो ये ठीक नहीं है. ऐसी राजनीति करनी नहीं चाहिए.
गोरखपुंर के एक सिनेमाहाल में शनिवार 5 जुलाई को भोजपुरी फिल्‍म ‘हमार नाम है कन्‍हैया’ के प्रमोशन में पूरी टीम के साथ आए भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आगे कहा कि ऐसी राजनीति पहले भी कर चुके हैं और देख भी चुके हैं. क्‍या हश्र हुआ था. एक सीट तक नहीं मिली. क्‍योंकि जो भोजपुरी बोलने वाले हैं, उन्‍हें भी पता है कि जो मराठी भाषा है वो बहुत प्‍यारी भाषा है. मराठी लोग भी जानते हैं कि जो भोजपुरी बड़ी प्‍यारी भाषा है. किसी की क्षमता है कि वो दो-चार भाषा सीख सके और बोल सके, तो अच्‍छी बात है. ये उसकी क्षमता पर निर्भर करता है. किसी के साथ जबरदस्‍ती दबाव नहीं बनाना चाहिए. कोई ऐसा करता है, तो वो गलत है.
व्‍यक्ति की पहचान, गर्व की बात पहचान छुपाने की क्‍या जरूरत हैकांवड़ यात्रा को लेकर उन्‍होंने कहा कि हर व्‍यक्ति की जो पहचान है, वो गर्व की बात है. हम अगर यहां यूपी में पैदा हुए. भोजपुरी भाषा में पैदा हुए. हम यादव के घर में पैदा हुए. तो इसका मुझे गर्व है. हर किसी को अपनी पहचान पर गर्व होना चाहिए. पहचान छुपाने की क्‍या जरूरत है. अपनी पहचान बताना चाहिए. वे हमेशा कहते हैं कि अंधकार को क्‍यों दुत्‍कारे, अच्‍छा हो एक दीप जला लें. लोग पूरी दुनिया में लोग भोजपुरी को देख रहे हैं, प्‍यार दे रहे हैं. आशीर्वाद दे रहे हैं.
अच्‍छी, पारिवारिक फिल्‍में बनाना हमारा दायित्वहमारा दायित्‍व है कि ऐसी फिल्‍म हम बनाएं कि लोग परिवार के साथ देख सकें. ‘हमार नाम है कन्‍हैया’ पूरी तरह से पारिवारिक फिल्‍म है. आप परिवार के साथ इस फिल्‍म को देख सकते हैं. आज डिजिटल जमाना है. हर सिनेमा सबके मोबाइल में उपलब्‍ध है. ऐसे समय में जब सबके हाथ में सिनेमा है, तो उन्‍हें भी कम्‍पटीशन करना पड़ेगा और अच्‍छी फिल्‍म बनानी पड़ेगी. वहीं इटावा में यादव-ब्राह्मण विवाद पर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए निरहुआ ने कहा कि उन्‍हें बांटने वाली राजनीति नहीं करनी चाहिए. क्‍योंकि हमारे देश की खूबसूरती अनेकता में एकता है.
गोरखपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय के शहर में जाम, बजबजाती नालियां और बिजली कटौती के आरोपों पर भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि जिस तरह से तेजी से विकास गोरखपुर में हो रहा है. गोरखपुर में जनता जानती है कि कितनी तेजी से विकास हुआ है. जब विकास होता है, तो वो कार्य प्रगति पर उन्‍हें देखने में ऐसा लग रहा होगा. उन्‍होंने अपनी पहली फिल्‍म की शूटिंग यहीं पर की थी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment