Maharashtra BJP President Name: महाराष्ट्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम लगभग तय हो गया है. चंद्रशेखकर बावनकुले ने के बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि रविंद्र चव्हाण को महाराष्ट्र पार्टी चीफ बनाया जा सकता है. बावनकुले ने बताया कि बीजेपी में सभी की इच्छा है कि रविंद्र चव्हाण प्रदेश अध्यक्ष बनें.
बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “महाराष्ट्र के 1 करोड़ 51 लाख प्राथमिक सदस्य इस घड़ी की प्रतीक्षा कर रहे थे. अब उस प्रदेशाध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मैंने सबसे पहला फॉर्म भरा, और रविंद्र चव्हाण का नाम प्रस्तावित किया.”
‘यह सभी की इच्छा है’- बावनकुलेचंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “हम सभी की इच्छा है कि रविंद्र चव्हाण ही प्रदेशाध्यक्ष बनें. मेरे साथ पंकजा मुंडे, नारायण राणे और अतुल सावे ने भी रविंद्र चव्हाण के नाम का प्रस्ताव पत्र भरा है. कल (मंगलवार, 1 जुलाई) शाम साढ़े 4 बजे वरली डोम में नए प्रदेशाध्यक्ष पदभार ग्रहण करेंगे.”
मराठी में होगी ‘मन की बात’इसके अलावा, चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार मानता हूं कि वे अब ‘मन की बात’ मराठी भाषा में करेंगे. मराठी एक अभिजात (क्लासिकल) भाषा है और इस मराठी भाषा में ‘मन की बात’ होना, हमारे लिए गर्व की बात है.”
महाराष्ट्र BJP प्रदेश अध्यक्ष का नाम हो गया तय, कल शाम 5 बजे होगी घोषणा
1