5
जालंधर| महालक्ष्मी मंदिर जेल चौक में स्त्री सत्संग सभा की ओर से शनिवार को संकीर्तन का आयोजन श्रद्धापूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन कर की। पूजन के बाद सभी ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में सुनीता भारद्वाज ने ‘गणेश वंदना’, ‘तेरी मूर्ति नहीं बोलदी बुलाया लख वार…’, ‘राधे-राधे बोल श्याम आएंगे…’ व अन्य भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश किया। इस मौके पर निर्मला, नवीन, मीना प्रभाकर, निशा रहेला, गरिमा, सुदेश सेठ, सरिता बजाज, राज बाला, पिंकी नारंग, आशा जुनेजा समेत अन्य मौजूद रहे।