4
जालंधर | महालक्ष्मी मंदिर जेल चौक में स्त्री सत्संग सभा की ओर से शुक्रवार को संकीर्तन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुजारियों ने विधिवत पूजन करके की। मंदिर परिसर में सुनीता भारद्वाज ने गणेश वंदना के बाद ‘जय जय राधा रमण हरि बोल’, ‘मैं तेरी बेटी हूं तू मेरी माता है’, ‘मां दे मंदिर आया करो मौजां ही मौजां’, ‘मैं तैनूं साहमणे बैठा के तस्वीर बणावां’ आदि भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम के अंत में भक्तों ने देवी-देवताओं की भव्य आरती के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां निर्मला, मीना प्रभाकर, राधा मल्होत्रा, हरप्रीत, राज बाला, नीलम त्रिखा, पिंकी नारंग, सरिता बजाज, अनीता शर्मा, निशा टंडन, काजल, नीलम शर्मा व अन्य उपस्थित थे।