लुधियाना| पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के कम्युनिटी साइंस कॉलेज के फूड एंड न्यूट्रिशन विभाग ने रकबा गांव में महिलाओं को खेती के औजार बांटे। यह कार्यक्रम ऑल इंडिया कोऑर्डिनेटेड रिसर्च प्रोजेक्ट ऑन वुमन इन एग्रीकल्चर के तहत हुआ। इसका मकसद महिलाओं की मेहनत कम करना और टिकाऊ खेती को बढ़ावा देना था। इससे 16 ग्रामीण महिलाओं को फायदा मिला। विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत कौर ने कहा कि बेहतर औजारों से काम आसान होता है। इससे उत्पादन बढ़ता है और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता। कार्यक्रम की निगरानी वैज्ञानिक डॉ. रेनुका अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से महिलाओं की कार्यक्षमता बढ़ती है और आमदनी में इजाफा होता है। महिलाओं को जो औजार दिए गए, उनमें एर्गोनॉमिक प्लास्टिक हैंडल वाले खुरपे, स्टील बाल्टियां, प्लास्टिक क्रेट, तिरपाल, धान की निराई करने वाले वीडर, गार्डन पाइप और दरांती शामिल थीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में मल्टी-टास्किंग असिस्टेंट गुरप्रीत सिंह और यंग प्रोफेशनल-2 डॉ. अदिति सेवक का सहयोग रहा।
महिलाओं का बोझ घटाने को खेती में औजार बांटे
1
previous post