Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi yojana: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कुल्लू जिले के देहूरी में बंजार विकास खंड की 18 वर्ष से 59 वर्ष आयु वर्ग की 2,238 पात्र महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि अप्रैल 2025 से जून 2025 तक (तीन महीने) 4500 रुपये प्रति लाभार्थी की दर से बचत खातों में 1 करोड़ 71 हजार की राशि हस्तांतरित कर इस योजना की शुरुआत की.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार पात्र महिलाओं को चरणबद्ध ढंग से 1500 रुपये प्रतिमाह प्रदान कर रहे हैं. हमारी सरकार राज्य की सम्पदा के लाभों से वंचित सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है.
किन-किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ?
राज्य सरकार ने घरेलू कामकाजी महिलाएं को भी इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लाने का निर्णय लिया है ताकि उन्हें भी 1500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जा सकें. उन्होंने कहा कि विधवा महिलाओं की बेटियां भी इस योजना के अन्तर्गत लाभ पाने की पात्र होंगी.
बीजेपी पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बीजेपी नेता पूछते रहते हैं कि महिलाओं को 1500 रुपये कब मिलेंगे. मैं कहना चाहता हूं कि हमने भ्रष्टाचार के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं और सार्वजनिक धन को लूटने से बचाया है. इसी बचत से हम चरणबद्ध तरीके से महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंजार क्षेत्र में पहले चरण में 2,238 महिलाओं को पेंशन दी जा रही है और आने वाले दिनों में सभी पात्र महिलाओं को यह राशि मिल जाएगी.’’
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी है, अनमोल योजना, शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत ट्रैक सूट के लिए बंजार विकास खंड के 37 लाभार्थियों को 5 लाख 87 हजार रुपये वितरित किए. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं ताकि उनके जीवन स्तर में आशातीत बदलाव आ सके.
इसे भी पढ़ें: Vimal Negi Case: विमल नेगी मौत मामले में हिमाचल सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारियों पर गिरी गाज