लुधियाना| गांव चाहलां में जमीन का सौदा करने के बाद रजिस्ट्री न करवाने के मामले में दो महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता रमन कुमार, निवासी सैक्टर-32 अर्बन स्टेट, ने थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने गांव चाहलां में 3700 वर्ग गज जमीन का सौदा आरोपियों से किया था। इसके बदले में उन्होंने 15 लाख रुपए एडवांस के तौर पर दे दिए थे। लेकिन सौदा तय होने के बावजूद न तो जमीन उनके नाम करवाई गई और न ही उसकी रजिस्ट्री कराई गई। पुलिस ने जांच के बाद संतोष रानी गुप्ता निवासी जे.के कॉलोनी, रामगढ़ और संगीता गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी गुरचरण सिंह ने बताया कि अभी दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।
महिलाओं ने जमीन का सौदा कर 15 लाख ठगे, केस दर्ज
3
previous post