यमुनानगर | जिले में अवैध खनन और मिट्टी उठाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब एक महिला ने खेत से अवैध रूप से मिट्टी उठाने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। गांव भूखड़ी की रहने वाली रोशनी ने माइनिंग अधिकारी को दी शिकायत में कहा है कि उसकी कृषि भूमि से मिट्टी अवैध रूप से उठाई गई है। शिकायत में महिला रोशनी ने बताया कि उसका खेत गांव धोड़ंग में है। यह खेत उसने खेती-बाड़ी और बुवाई के लिए कुछ लोगों को दिया था। महिला का आरोप है कि उक्त व्यक्तियों ने उसकी अनुमति लिए बिना खेत से करीब 10 से 12 फुट मिट्टी उठा ली है। इससे न केवल खेत की उर्वरा शक्ति पर असर पड़ा है, बल्कि उसे भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है। रोशनी का कहना है कि यह काम पूरी तरह से अवैध है। बिना सहमति के खेत की मिट्टी उठाना कानूनन अपराध है और माइनिंग नियमों का भी सीधा उल्लंघन है। उसने माइनिंग अधिकारी से गुहार लगाई है कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कानूनी शिकंजा कसा जाए। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में अवैध खनन और मिट्टी उठाने की घटनाएं समय-समय पर होती रहती हैं। कई बार शिकायत भी दर्ज होती हैं, लेकिन कार्रवाई आधी-अधूरी रह जाती है। इसी वजह से ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हैं और वे खुलेआम खेतों से मिट्टी निकालकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर ले जाते हैं।
महिला ने खेत से मिट्टी उठाने का लगाया आरोप
2
previous post