गुजरात के महिसागर नदी पर बने पुल के गिरने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई. देश में इससे पहले भी कई बार पुल हादसे हो चुके हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हादसे को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भ्रष्ट ठेकेदारों और अधिकारियों को भी चेतावनी दी है. गडकरी ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई तो छोड़ा नहीं जाएगा.
गडकरी पुल और सड़क काम में हो रही गड़बड़ी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आज तक से बात करते हुए कहा, ”एक्सीडेंट अलग चीज है और जो काम करते समय बेईमानी और फ्रॉड करते हैं, वह दूसरी बात है. अगर गलती जानबूझकर नहीं कि तो माफी मिलनी चाहिए और ऐसा नहीं है ठोक देना चाहिए. अगर कोई गड़बड़ रोड में तो छोड़ता नहीं हूं. मेरा टारगेट है, अभी 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड हुए हैं. मैं अब ठेकेदारों और अधिकारियों के पीछे लगा हूं. मैं ठोकूंगा. मैं देश की संपत्ति के साथ समझौता नहीं कर सकता.”
देश में अब तक कई हो चुके हैं पुल हादसे
गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना पुल गिर गया था. हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. यह पुल करीब 43 साल पुराना था. इसे 1985 में बनाया गया था. पुल गिरने के बाद कई गाड़ियां भी नदी में जा गिरीं. इससे पहले बिहार के सहरसा में एक पुल गिर गया था. मामला जून 2024 का है. पामा गांव पुल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली थी. वहीं जुलाई 2024 में गंडकी नदी पर बना पुल गिर गया था.
मोरबी में भी हुआ था बड़ा पुल हादसा
गुजरात के बीच मोरबी में भी बड़ा पुल हादसा हो चुका है. अक्तूबर 2022 में मोरबी केबल ब्रिज के टूटने से 135 लोगों की मौत हो गई थी. यह देश के सबसे बड़े पुल हादसों में से एक है.