हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आश्रम पर चोरी, चोर आश्रम से हजारों रुपए का समान चोरी करके ले गए। संत 15 दिन से बाहर सत्संग में गया था। सोमवार सतनाली पुलिस थाने में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गांव जेरपुर हाल संत लहर आश्रम संचालक गंगाराम ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि वह 1 जून को सत्संग सुनने के लिए उदयपुर वाटी गया हुआ था। पीछे आश्रम पर सुबह शाम लाइट व धूप बत्ती करने के लिए किसी भक्त को बोल रखा था। उसे सूचना मिली की आश्रम का ताला टूटा हुआ है वह सत्संग को बीच में ही छोड़कर 15 जून को आश्रम पर पहुंचा। उसने देखा कि आश्रम के गेट का ताला टूटा हुआ था। जब वह आश्रम में पहुंचा तो वहां चार अन्य कमरों के भी ताले टूटे हुए थे। जब उसने सामान को चेक किया तब उसे पता चला कि एक इनवर्टर, बैटरी दो पानी की मोटर एक सबमर्सिबल व मोनोब्लॉक दोनों एक-एक HP की थी। 2 झटका मशीन (पशुओं से सुरक्षा के लिए) एक लगाई हुई थी दूसरी एक्स्ट्रा कमरे में रखी हुई थी, जो नहीं मिली। चोरी हो गई। जाल के पेड़ के नीचे पहले बैठा था, अब बना भवन संत गंगाराम ने बताया कि वह बाल ब्रह्मचारी है उसकी उम्र 72 साल है। उसने यहां पर एक जाल के पेड़ के नीचे बैठना शुरू किया था जो अब लगभग 3 वर्ष से यहां एक भवन बनवाया गया है। आश्रम में कोई दान पात्र नहीं संत गंगाराम ने बताया कि उसके आश्रम में कोई दान पात्र नहीं होता, नहीं किसी से पैसे लिए जाते। अगर कोई प्रोग्राम होता है तब वह स्वयं ही करवाता है। वहां आने वाले श्रद्धालु अपने हिसाब से प्रसाद लाते हैं और वहां उपस्थित श्रद्धालुओं में बांटते हैं। उन्होंने बताया कि आश्रम पर भी समय-समय पर सत्संग व भजन कीर्तन आयोजित किए जाते हैं। चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएं उसने बताया कि इधर-उधर काफी तलाश किया लेकिन उसका सामान कहीं नहीं मिला। उसने इसकी शिकायत पुलिस में की कि मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएं और उसका सामान बरामद करवाया जाए।
महेंद्रगढ़ आश्रम में चोरी:संत 15 दिन से उदयपुरवाटी सत्संग गया था, चोर इनवर्टर, बैट्री, 2 झटका मशीन व दो पानी की मोटर गायब
9