महेंद्रगढ़ के डीसी के नाम पर ठगने की कोशिश की:व्हाट्सएप प्रोफाइल में उपायुक्त की फोटो लगाकर बनाया निशाना, 50 हजार की डिमांड की

by Carbonmedia
()

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक सामाजिक कार्यकर्ता के मोबाइल व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाला अपने आप को महेंद्रगढ़ का उपायुक्त बताकर। तुरंत 50 हजार डालने की बात कही। एक बार वह डालने को तैयार हुआ, फिर उसने सोचा उपायुक्त ऐसा क्यों करेगा। इसलिए उसने पैसे नहीं डाले। और वह साइबर फ्रॉड से बच गया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं बीएमडी फाउंडेशन चेयरमैन लक्कीराव सीगड़ा को, साइबर ठगों ने डीसी विवेक भारती के नाम से रुपय की मांग कर, डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से ठगने का निशाना बनाया। लक्की सीगड़ा ने इस सम्बन्ध में जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को मेल भेजकर शिकायत भी दर्ज कराई हैं। गांव सीगड़ा निवासी लक्की सीगड़ा ने बताया कि बीएमडी फाउंडेशन के कनीना स्थित कार्यालय पर कार्य कर रहा था। शाम 4:14 पर एक अनजान नम्बर (+856 2093412854) से व्हाट्सएप पर एक मैसेज आता है। की आप कहा हैं और क्या कर रहे हैं। जिसमें मैसेज करने वाला व्यक्ति अपने आप को विवेक भारती डिप्टी कमिश्नर बताता है और मुझे मेरी लोकेशन पूछता है। संदेश में लिखता हैं कि एक जरूरी लेनदेन है जिसे मैं चाहता हूं कि आप मेरी ओर से अभी शुरू करें क्योंकि यह एक प्रोजेक्ट के लिए है, मैं इस समय सीमित पहुंच के साथ मीटिंग में व्यस्त हूं। मुझे बताएं कि क्या लेनदेन को मेरी ओर से तुरंत संसाधित किया जा सकता है। ताकि मैं खाते के बारे में और जानकारी दे सकूं। संभावनाएं अभी इसे प्राप्त करने की प्रतीक्षा कर रही हैं। मैं दिन के अंत से पहले आपको प्रतिपूर्ति करूंगा। धन्यवाद। फिर विवेक भारती डिप्टी कमिश्नर बने शख्स ने मुझे तुरंत प्रभाव से पचास हजार रूपए इस यूपीआई नाम और आईडी (Upi name – Amena Begum Upi id – Q432382843@ybl) पर भेजने के लिए कहता है और यह भी कहता है कि पेमेंट करने के बाद मुझे स्क्रीनशॉट अवश्य भेजना ताकि मैं आपको रिफंड कर सकूं। मैसेज करने वाले ने व्हाटशप प्रोफाइल में फोटो भी विवेक भारती उपायुक्त की प्रयोग की हुई हैं। लक्की सीगड़ा ने बताया की उसे अचानक अंदेशा हुआ की डिप्टी कमिश्नर ऐसा कैसे कर सकते हैं, फिर उसे लगा की यह नम्बर साइबर गिरोह से सम्बन्धित हो सकता हैं। उसके साथ डिजिटल अरेस्ट के जरिए साइबर ठगों द्वारा फ्रॉड किया जा रहा हैं। वह इस स्थिति को भांप गया डिप्टी कमिश्नर के नाम से उसे ठगा जा रहा हैं। लक्की सीगड़ा ने कहा कि साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। एक के बाद एक साइबर अपराधी लोगों को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर उनसे ठगी कर रहे हैं। ठगों द्वारा खास तौर से पढ़े-लिखे समझदार लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। समाज के लोगों को जागरूक होकर इन साइबर ठगों से अपना बचाव करना होगा। सीगड़ा ने एक जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते जिला प्रशासन से शिकायत के साथ-साथ अपील करते हुए कहा हैं कि, जो गिरोह जिला उपायुक्त का नाम एवं फोटो का दुरूपयोग कर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं। उन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही कि जाएं ताकि समाज के अन्य लोगों को शिकार होने से बचाया जा सकें |

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment