हरियाणा के महेंद्रगढ़ के हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में मलवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (एमएमटीटीपी) के अंतर्गत ‘इंटरडिसिप्लिनरी लाइफ साइंसेज‘ विषय पर केंद्रित रिफ्रेशर कोर्स का ऑनलाइन माध्यम से आयोजन किया जा रहा है। 26 जुलाई तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर के 17 राज्यों के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों से 101 शिक्षकों ने पंजीकरण कराया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अंतर्गत सरकार की पहलों, शिक्षण में लचीलापन, बहुविषयक अध्ययन, उद्यमिता के प्रोत्साहन एवं अंतर्विषयी शोध को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत सरकार की बायो-ई3 नीति की ओर भी ध्यान आकर्षित करते हुए बायोसाइंटिस्ट की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के एमएमटीटीसी के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार एवं सह-निदेशक प्रो. तनु गुप्ता ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार एवं सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सुरेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस कोर्स में जीनोमिक्स, प्रोटीओमिक्स, मेटाबोलोमिक्स, प्रोटियोमिक्स, फंक्शनल फूड एवं न्यूट्रास्यूटिकल्स तथा जीन एडिटिंग जैसे विषयों को शामिल किया गया है। जिससे शिक्षक नवीनतम तकनीकों से परिचित होकर अपने अनुसंधान कार्य में उनका प्रयोग कर सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान देशभर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ संबंधित विषयों पर व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम के अंत में समन्वयक डॉ. अनीता कुमारी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।
महेंद्रगढ़ के हकेवि में रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत:26 जुलाई तक आयोजित, 17 राज्यों के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों से 101 शिक्षकों ने पंजीकरण करवाया
1