हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नगर पालिका चेयरपर्सन रमेश सैनी ने आज प्रेसवार्ता कर कहा कि एक षड्यंत्र के तहत कुछ पार्षद मुझे हटाना चाह रहे हैं। वे जिस जमीन पर रह रहे हैं तथा जिस पर उनका जन्म हुआ, उस जमीन की नप के एक जेई के माध्यम से फर्जी प्रॉपटी आईडी बनाई गई। जिसके आधार पर मुझ पर जमीन कब्जाने के झूठे आरोप लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को नपा सचिव द्वारा मुझे लैटर दिया गया कि मेरे द्वारा नपा की जमीन अवैध रूप से कब्जा रखी है। इसकी एक शिकायत वार्ड नंबर सात की पार्षद के देवर ने भेजी थी। इस शिकायत के आधार पर मिले नोटिस का जवाब उन्होंने डीएमसी व डायरेक्टर को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि यह केवल कुछ पार्षदों की सोची समझी शिकायत थी। उन्होंने कहा कि जिस जगह की शिकायत की गई है। उस जगह की एक फर्जी आईडी नगर पालिका की बनाई गई। पूरे शहर में केवल एक नपा की एक आईडी उन्होंने कहा कि पूरे शहर में नगर पालिका की जमीन की कोई भी प्रॉपर्टी आईडी नहीं है। केवल एक ही आईडी यह बनाई गई है, जो उसकी जमीन है। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक साल पहले एक जेई मनोज कुमार की शिकायत की थी, क्योंकि उक्त अधिकारी एनडीसी जारी करता था, जो खुद ही प्रॉपर्टी आईडी बनाता था। जो भ्रष्ट अधिकारी था तथा लोगों से लाखों रुपए लेकर फर्जी प्रॉपर्टी आईडी बनाता था। 2012 से चला रहे स्कूल उन्होंने बताया कि जिस जमीन की शिकायत की गई है। उस जमीन पर ही उसका जन्म हुआ था। उस जमीन पर 2012 से एक स्कूल चलाया जा रहा है। उस जमीन को ताऊ के द्वारा लीज पर 23 साल के लिए लिया था। जिस पर सभी औपचारिकताएं पूरी की गई थी। जिसके बाद एनओसी ली गई। उसकी मान्यता ली तथा आज भी वह स्कूल वहां पर चल रहा है, मगर अब राजनीति साजिश की जा रही है कि किसी तरह प्रधान को हटाया जाए। पार्षद नहीं चाहते विकास हो उन्होंने कहा कि कुछ पार्षद नहीं चाहते कि शहर का विकास सही प्रकार से हो। जिसके चलते नपा के ग्रुप में वे अधिकारियों को धमकाते हैं। किसी कार्य होने या उसके शुरू होने पर उसकी शिकायत कर देते हैं। वे लगातार अधिकारियों की शिकायत करते हैं। इसलिए अधिकारी भी यहां पर आने सक कतराने लगे हैं, मगर वे किसी प्रकार समझाकर उनको बताते हैं कि यहां पर सब सही होगा तथा अधिकारियों को यहां राेकते हैं। उन्होंने शहर में विकास कार्य नहीं होने पर पार्षदों को जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने कहा कि पार्षद ही नहीं चाहते कि शहर में विकास हो। पार्षद इसको लेकर आपस में शिकायतबाजी करते हैं।
महेंद्रगढ़ नपा चेयरपर्सन ने कहा, मेरे खिलाफ चल रहा षड्यंत्र:नपा की जमीन कब्जाने के आरोप झूठे, पार्षद नहीं चाहते शहर में हो विकास
0