हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नगर पालिका द्वारा मोहल्ला सैनीपुरा से 11 हट्टा बाजार होते हुए, मसानी चौक तक लगभग 3 करोड रुपए में सड़क बनाई जा रही है। वही उसके साथ लगता परशुराम चौक से सब्जी मंडी रोड तक सड़क बनाई जा रही है। जेसीबी के द्वारा रोड पर लगी टाइल उखाड़ी जा रही है। यह रोड बनने के बाद ढाल बाजार रोड का कार्य शुरू होगा। परशुराम चौक से सब्जी मंडी को जाने वाले रोड का काम शुरू हो गया है। जेसीबी के द्वारा रोड पर लगी टाइल उखाड़ी जा रही है। इसके साथ ही ढाल बाजार का रोड भी बनाया जाएगा। इस रोड के बनने के बाद एक या दो दिन में उस पर भी काम शुरू हो जाएगा। हालांकि रोड का कार्य शुरू होने से व्यापारियों ने अपनी नाराजगी जताई । उन्होंने कहा कल ही नगर पालिका ने व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया था और आज ही पालिका ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कुछ व्यापारियों का यह भी कहना है कि अभी रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का त्यौहार है तो ऐसे में उनकी ग्राहकी प्रभावित होगी। इसलिए इस रोड को बाद में बनाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी का अतिक्रमण समान रूप से हटना चाहिए। इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। इसके अलावा रोड क्वालिटी भी अच्छी हो और पानी की निकासी की उचित व्यवस्था हो। नगर पालिका परशुराम चौक से सब्जी मंडी गेट और ढाल बाजार दोनों सड़के बनवा रही हैं। इन दोनों सड़कों पर लाखों रुपए खर्च होंगे और दोनों तरफ के अतिक्रमण हटाए जाएंगे। नगर पालिका की तरफ से दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी भी करवाई थी।
और अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया था। लेकिन अगले ही दिन ठेकेदार ने सब्जी मंडी रोड पर जेसीबी लगाकर टाइल उखाड़ने का काम शुरू कर दिया। समय से पहले काम शुरू होने से दुकानदारों ने अपनी नाराजगी जताई है। साथ ही यह काम रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के बाद शुरू करने की मांग की। वही नगर पालिका चेयरमैन का कहना है की ठेकेदार के पास मजदूर और मशीन मौजूद है। लेबर और मशीन जाने के बाद आने में काफी समय लग जाएंगा। इसलिए यह काम शुरू करवाया जा रहा है। दुकानदारों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी चार-पांच दिन में काम पूरा करवा दिया जाएगा। उसके बाद ही ढाल बाजार का कार्य शुरू करवाया जाएंगा।
महेंद्रगढ़ परशुराम चौक से सब्जी मंडी तक रोड कार्य शुरू:जेसीबी के द्वारा रोड पर लगी टाइल उखाड़ी जा रही, जल्द बनकर तैयार होगा
1