हरियाणा के महेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता और सीआईडी विभाग की संयुक्त टीम ने एक अस्पताल पर छापेमारी की। जांच में पाया कि अस्पताल के पास न तो आवश्यक परमिशन थी और न ही डॉक्टर की मान्य डिग्री। स्थानीय पुलिस कार्यवाही कर रही है। नांगल चौधरी में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता और सीआईडी विभाग नारनौल ने संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद थी। जांच में पाया गया कि अस्पताल के पास न तो आवश्यक परमिशन थी और न ही डॉक्टर की मान्य डिग्री। ऑफिसर डॉ. योगेश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़न दस्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि अस्पताल अवैध तरीके से चलाया जा रहा है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
गुरुवार गुप्त सुचना के आधार पर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार मुख्य मंत्री उड़नदस्ता, गुप्तचर विभाग, राजेन्द्र सिहं जिला बाल कल्याण अधिकारी नारनौल, ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रशान्त ड्रग्स कन्ट्रोल अधिकारी नारनौल, डॉक्टर ललित मोहन आयुष विभाग, डॉक्टर योगेश यादव चिकित्सा विभाग नारनौल की संयुक्त टीम बनाकर। चौधरी चौधरी में राम अस्पताल नजदीक BDPO कार्यालय पर औचक निरीक्षण किया गया। वहां पर अस्पताल संचालक डॉक्टर निहाल सिंह गाव ढाणी बनियावाली मौजूद मिला अस्पताल में 5 से 6 मरीज लेटे हुए थे जो उनका इलाज चल रहा था, जिनके परिजन भी साथ थे।
मौके पर 15 मरीज बेड, 2 आक्सीजन सिलेंडर, व अन्य चिकित्सा उपकरण मिले ।
अस्पताल संचालक से डॉक्टरी व अस्पताल संबंधित डॉक्यूमेंट के बारे में कहां पर वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिला ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी ने वहां पर चल रहे मेडिकल स्टोर की दवाइयां कनेक्शन किया।
टीम में शामिल सभी चिकित्सा अधिकारियों ने अनियमिताओं के संबंध में अपनी-अपनी रिपोर्ट बनाकर अपने उच्च अधिकारियों को सूचना भेज दी।
मौके पर स्थानीय पुलिस को बुलाया गया जो आगामी आवश्यक कानूनी कारवाई कर रही है।
महेंद्रगढ़ में एक अस्पताल पर रेड:मुख्यमंत्री उड़न दस्ता व अन्य टीमों ने छापेमारी की, अस्पताल बिना दस्तावेज चल रहा, न लाइसेंस
1