महेंद्रगढ़ में एक पेट्रोल पंप पर लूट, तीन बदमाश फायरिंग कर 3.38 लाख रुपए लेकर फरार हो गए, स्विफ्ट डिजायर में आए हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक पेट्रोल पंप से तीन बदमाशों ने फायरिंग कर लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए। महज 5 मिनट में वारदात को अंजाम देकर बदमाश गाड़ी में सवार होकर भाग गए। पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। महेंद्रगढ़ के गांव दुलोठ अहीर स्थित एक पैट्रोल पंप से तीन बदमाश फायरिंग कर 3.38 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए।
बदमाश एक सफेद रंग की बिना नंबरों वाली स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार होकर आए थे। इनमें से एक बदमाश गाड़ी में बैठा रहा जबकि तीन अपने हाथों में पिस्तौल लहराते हुए पैट्रोल पंप पर पहुंचे।
आते ही दो फायर कर दिए। फायरिंग करने के बाद दोनों कर्मचारियों की जेबों से कैस लूटने के बाद पंप के कार्यालय में पहुंचे तथा कर्मचारियों के सिर पर पिस्तौल तानकर चाबी ले ली तथा अलमारी में रखी 3.38 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। कर्मचारियों ने घटना की सूचना पेट्रोल पंप संचालक अशोक को क्षणअवगत कराया। शीघ्र मौके पर पहुंचकर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच गए। पुलिस मौके से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की सहायता से मौके से साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पेट्रोल पंप संचालक अशोक कुमार ने बताया कि तीन बदमाश कल शाम 7:05 पर हाथों में पिस्तौल लहराते हुए पंप परिसर में आए। दो फायर कर कर्मचारियों को डराकर उनकी जेब में रखा कैस छीन लिया। इसके बाद दो बदमाश कार्यालय में घुस गए तथा कर्मचारियों के सिर पर पिस्तौल तानकर अलमारी की चाबी छीन ली। अलमारी में रखा करीब 3.38 लाख रुपए कैस लूटकर बदमाश राजस्थान की ओर भाग गए।
महेंद्रगढ़ में एक पेट्रोल पंप पर लूट:तीन बदमाश फायरिंग कर लाख रुपए लेकर फरार हो गए, स्विफ्ट डिजायर में आए
3