हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक महिला अपने पति के साथ प्राइवेट बस में बैठकर अपने मायके आ रही थी। रास्ते में गुढ़ा बस स्टैंड के पास ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे वह बस से नीचे गिर गई और घायल हो गई। पति की शिकायत पर सदर थाना कनीना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरूकी। गांव भालखी निवासी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। 22 जुलाई को है अपनी पत्नी सुशीला देवी 32 वर्षीय के साथ उसके मायके रसूलपुर मिलने के लिए जा रहे थे।
वे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से रेवाड़ी के लिए जा रही एक प्राइवेट बस में बैठ कर जा आ रहे थे। जब उसने कंडक्टर से गुढ़ा बस स्टैंड पर बस को रोकने के लिए कहा। ड्राइवर बस को तेज गति व लापरवाही से चल रहा था। ड्राइवर ने गुढ़ा बस स्टैंड आने से थोड़ा पहले बस को ब्रेक लगा दिया। बस का दरवाजा खुला हुआ था जिससे उसकी पत्नी सुशीला अचानक जब यह गुढ़ा बस स्टैंड से थोड़ी पहले अपनी सीट से उठकर उतारने के लिए खड़े हुए थे। बस की खिड़की खुली हुई थी तभी ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे उसकी पत्नी बस के दरवाजे से नीचे रोड पर गिर गई। गंभीर रूप से घायल व बेहोश हो गई। बस ड्राइवर ने थोड़ी दूर जाकर बस को रोका। उसके बाद वह मौके से अपनी बस को लेकर भाग गया। फिर उसने अपनी पत्नी को कनीना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हाय सेंटर रोहतक रेफर कर दिया। फिर उसने वहां से अपनी पत्नी सुशीला देवी को रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां उसके उपचार के बाद छुट्टी मिलने पर। एक अगस्त देर शाम उसने पुलिस में शिकायत दी कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए
महेंद्रगढ़ में एक महिला बस से गिरकर घायल:पति के साथ अपने मायके जा रही थी, गुढ़ा बस स्टैंड के पास हुआ हादसा
1