हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी व जाति सूचक शब्द कहे। सतनाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गांव जुड़वा निवासी 27 वर्षीय राम भगत ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि वह 2 जून को सुबह लगभग 9 बजे सतनाली अपने मकान के पास मोटरसाइकिल पर था। तभी अचानक जगरूप, राकेश, डूंगर एवं कर्मवीर यहां हमारे मकान के पास आ गए। आते ही इनमें से एक ने उसका हेलमेट छीन लिया, दूसरे ने मोटरसाइकिल से चाबी निकाल ली, फिर इन्होंने उसके साथ थप्पड़, लात, मुक्कों से मार पिटाई की और उसे बेहोश कर दिया। बद्दी-बद्दी गलियां, अपशब्द बोलने लगे और जाति सूचक शब्द कहे। फिर उन्होंने कहा इतने में समझ जाएंगा तो ठीक है, नहीं तो तेरे हाथ पांव तोड़ देंगे और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने उसको गरीब व कमजोर समझ कर जानलेवा हमला किया है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
महेंद्रगढ़ में एक व्यक्ति के साथ मारपीट:जान से मारने की धमकी व जाति सूचक शब्द कहे, जानलेवा हमला किया
9