हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एसडीएम ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। धोलपोश गोशाला क्षेत्र से सफाई अभियान चलाकर, लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसडीएम अनिल कुमार यादव द्वारा शुरू किए गए क्लीन महेंद्रगढ़ ग्रीन महेंद्रगढ़। अभियान के तहत धोलपोश गोशाला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण भी किया गया।
एसडीएम अनिल कुमार ने कहा कि शहर का प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता अभियान से जुड़कर शहर और गांव को स्वच्छ व हरा भरा बनाने में सहयोग करें। उनके द्वारा शुरू की गई स्वच्छता की मुहीम के शहर में सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक व वेटरन एयर वारियर एसोसिएशन के सदस्यों ने मुहीम से जुड, प्रतिदिन शहर में अलग अलग स्थानों पर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। जिनकी बदौलत शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार दिखने लगे हैं। इसी कड़ी में वीरवार को नगर पालिका, वेटरन एयर वारियर एसोसिएशन के सदस्यों व नागरिकों ने स्थानीय धोलपोश गोशाला क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
एसडीएम अनिल कुमार ने कहा कि शहर को कचरा मुक्त व जाम मुक्त बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है। शहर के मुख्य-मुख्य स्थानों पर प्रतिदिन सफाई की जा रही है। जाम का कारण बनने वाले दुकानदारों व रेहड़ी चालकों को भी सड़क किनारों पर अतिक्रमण ना करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने दुकानदारों व आमजन से भी आग्रह किया है कि वे कचरे को अधिकृत स्थान पर ही डालें। इधर-उधर कचरा ना फैकें क्योंकि इससे गंदगी फैलेगी, जिससे नागरिकों को ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारियों सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
महेंद्रगढ़ में क्लीन महेंद्रगढ़ ग्रीन महेंद्रगढ़ नाम से अभियान शुरू:जिसका शुभारंभ एसडीएम ने धोलपोश गोशाला से स्वच्छता अभियान के रूप में चलाया
5