हरियाणा के महेंद्रगढ़ में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाकर वहां से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात तथा करीब 56 हजार रुपए नकद चुरा लिए। मकान मालिक जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सदर थाना महेंद्रगढ़ में पुलिस को दी गई शिकायत में गांव सीगड़ा के रहने वाले बाल किशन ने बताया कि उसका छोटा भाई अरुण यादव सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। उसने गांव में उत्तर दिशा में मुख्य सड़क पर मकान बना रखा है। बीती रात को नामालूम चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुस गए। जिसके बाद उन्होंने मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर आ गए। सूटकेस ले गए अपने साथ चोरों ने एक कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे दो छोटे सूटकेस व सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। इनमें एक जोड़ी टोपस सोने के, दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक सेमसंग का टेब चोरी कर ले गए। वहीं सूटकेस के अंदर जमीन के डॉक्यूमेंट व अन्य जरूरी सामान था। इसके अलावा चोर 56 हजार रुपए नकद तथा एक किलो चांदी के बिस्किट भी चुरा ले गए। इसके अलावा तीन अन्य कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
महेंद्रगढ़ में जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के घर चोरी:लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण ले गए, 56 हजार रुपए नकद भी चुराए
1