हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में डीसी ने जन समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का समाधान किया। बाकी बची समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को जल्द निपटारे के निर्देशदिए। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को महेंद्रगढ़ जिला के गांव भालखी में आयोजित किए गए, रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में डीसी डॉ विवेक भारती ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या का निवारण करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीसी डॉ विवेक भारती की अध्यक्षता में गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लेते हुए लाभ उठाया। डीसी ने विद्यालय परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सम्बंधित स्टॉल पर आमजन की सुविधा के लिए प्रदत्त योजनाओं की जानकारी प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। डीसी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ग्रामीणों को पौधारोपण के लिए भी प्रोत्साहित किया। साथ ही गांव में सफाई व्यवस्था को भी दुरूस्त रखने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने ग्रामीणों को नशा मुक्ति व महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गांव में कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थ बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे। उन्होंने कहा कि अभिभावक स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाली लडकियों को डायल 112 के प्रति जागरूक करें और रास्ते में किसी भी प्रकार का खतरा महसूस होने पर 112 पर सूचित करें। पुलिस विभाग हमेशा आपकी सुरक्षा के लिए तैयार है।
शिविर मे कई गांवों के लोगों ने भाग लिया शिविर में बिजली, पानी, अवैध कब्जा, परिवार पहचान पत्र में संशोधन, पेंशन इत्यादि की समस्याएं रखी गई। उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान निर्धारित समयावधि में किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम में गांव भालखी के अलावा अन्य गांवों के ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं प्रस्तुत की। स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी रात्रि ठहराव कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों व कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को उनका पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
विभागीय अधिकारियों ने मंच से भी अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उनका फायदा उठाने की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया।
ये रहे मौजूद इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद मनोज कुमार, एसडीएम अनिल कुमार यादव, नगराधीश मंजीत कुमार, डीएसपी दिनेश कुमार, सीएमओ डॉ अशोक, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, नायब तहसीलदार निशा तंवर, पंचायत समिति चेयरमैन जयप्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह, सरपंच योगेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
महेंद्रगढ़ में डीसी रात्रि ठहराव कार्यक्रम में पहुंचे:उपायुक्त ने कहा-ग्रामीण शिविर का उठाएं पूर्ण लाभ, विभागीय प्रदर्शनी का भी किया अवलोकन
2