हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नगर पालिका द्वारा सैनी सभा से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक, नाले का निर्माण होना था। लेकिन मंदिर से पहले लगभग 60 फुट का टुकड़ा की खुदाई करवा नगर पालिका भूली। 15 दिन से अधिक का समय हुआ। नजदीक मकान में आई दरारें। पीड़ित ने प्रशासन से लगाई गुहार। महेंद्रगढ़ के पंचमुखी हनुमान मंदिर निवासी हीरालाल ने एसडीएम को एक शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि मोहल्ला सैनीपुरा में, सैनी सभा से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक। पुराने नाले के स्थान पर नये नाले का निर्माण नगर पालिका के द्वारा किया जा रहा है। नाले का अंतिम छोर उसके मकान के पास आकर समाप्त होता है। वहां पर चार-पांच फीट गहरी खुदाई की हुई है। जिससे मकान की नीव के कालम 2 फुट ऊपर रह गए हैं। नाले का अंतिम छोर होने के कारण नाले का पूरा पानी वही एकत्रित हो जाता है। जिससे कई जगह मकान में दरारें भी आ गई है। अगर यही स्थिति बनी रही तो मकान को नुकसान हो सकता है। आवारा पशु भी उसके अंदर गिर सकते हैं। आगे बारिश का मौसम आ रहा है। आपसे निवेदन है कि बिना देरी किए अधिकारी व कर्मचारियों को मौका भेज कर उचित समाधान करवाया जाएं। क्योंकि पानी निकासी की जगह नहीं है। मकान में होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी। क्योंकि नाले की खुदाई किए हुए लगभग 15 दिन हो चुके हैं। इस समय नाले का निर्माण कार्य बंद है। एक पत्र नगर पालिका सचिव को दिया एक पत्र हमने नगर पालिका सचिन को भी समस्या के समाधान के लिए दिया हुआ है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाया जाएं ताकि कोई जनहानि न हो। उन्होंने कहा वह इससे बहुत परेशान है कभी कोई बड़ा हादसा न हो जाए।
महेंद्रगढ़ में नगर पालिका बीच में नाला निर्माण रोककर भूली:15 दिन से कार्य बंद, मकान में आई दरारें, पंचमुखी मंदिर तक बना था,
10