हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रविवार शाम को नहर में डूबने से रेवाड़ी जिला के दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ नहर में नहाने के लिए आए थे। वहीं मृतकों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत देकर शवों का बोर्ड से मेडिकल पोस्टमॉर्टम करवाया। वहीं परिजनों ने शिकायत में साथ गए युवकों पर शक भी जाहिर किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में रेवाड़ी जिला के खोल थाना के गांव कोलाना निवासी राजेश ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि उसका छोटा लड़का प्रवीण प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। उसके लड़के के पास गांव मनेठी निवासी हिमांशु का फोन आया था। इसके बाद प्रवीण हिमांशु के साथ मोटरसाइकिल पर कहीं जाने के लिए कहकर घर से चला गया था। वह कई देर तक घर वापस नहीं आया तो उसकी पत्नी ने प्रवीण के पास फोन किया तब हिमांशु ने फोन उठाया। उसने कहा कि वह प्रवीण उसके साथ है। दुबारा उसने जब फोन किया तो फिर हिमांशु ने फोन उठाया तथा कहा कि प्रवीण नहर में गिर गया। जिसके बाद हिमांशु ने ही फोन करके पुलिस को बुलाया। घटना के बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। वहां पर जाकर देखा तो सुरजनवास पंप हाउस के पास पड़ोस के गांव मनेठी के भी कुछ लोग थे। वहीं पुलिस भी मौके पर ही खड़ी हुई थी। थोड़ी देर बाद पुलिस ने उसके पुत्र प्रवीण तथा गांव मनेठी निवासी आर्यन की डेडबॉडी नहर से निकाली। पंप हाउस पर उनको मनेठी निवासी हिमांशु तथा आशीष भी मौके पर ही मिले हैं। हिमांशु व आशीष ने बताया कि वे चारों मोटरसाइकिल पर सवार होकर नहर में नहाने के लिए आए थे। यहां पर आने के बाद वे नजदीक दुकान से कोल्ड ड्रिंक व अन्य सामान लाने चले गए, जबकि प्रवीण व आर्यन नहर में उतर गए। वापस जब आए तब दोनों के कपड़े मोटरसाइकिलों पर टंगे हुए दिखाई दिए। जब वे नहीं मिले तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व उनके परिजनों को दी।
महेंद्रगढ़ में नहर में डूबने से दो युवकों की मौत:रेवाड़ी के रहने वाले थे, दोस्तों के साथ नहाने के लिए आए थे
2