हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अंबेडकर चौक पर गांव माजरा खुर्द के पंच 11वें दिन भी भूख हड़ताल पर बैठा। उसने कहा बीडीपीओ ने जांच कर डीसी को भेज दी। लेकिन डीसी जांच को सार्वजनिक नहीं कर रहा उसे लगता है कि इसमें भी लीपापोती होती होगी। आज उसकी मां भूख हड़ताल पर नहीं बैठेगी आज उसकी मां ने भूख हड़ताल समाप्त की। उसने कहा जब तक सरपंच के खिलाफ जांच पूरी नहीं होती, तब तक वह भूख हड़ताल पर बैठा रहेगा। डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक महेंद्रगढ़ में गांव माजरा खुर्द का पंच सुरेंद्र यादव द्वारा की जा रही भूख हड़ताल रविवार 11 वें दिन भी जारी रही। शनिवार को सुरेंद्र यादव की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर नागरिक अस्पताल में दाखिल होना पड़ा था।
सुरेंद्र यादव की जगह भूख हड़ताल पर उनकी 81 वर्षीय मां लाली देवी बेटे को न्याय दिलाने के लिए एक दिन के लिए भूख हड़ताल पर बैठी थी। रविवार वह भूख हड़ताल पर बैठ गया है। पंच सुरेंद्र यादव ने बताया कि शनिवार को दोपहर बाद वह नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए चला गया था। रविवार सुबह वह नागरिक अस्पताल से धरना स्थल पर आ गया और वह भूख हड़ताल पर बैठ गया है। क्योंकि उनके छोटे भाई की तबियत खराब हो गई है और उनको रेवाड़ी रेफर कर दिया गया है। आज सुरेंद्र यादव की मां अपने दूसरे बेटे की देखरेख के लिए रेवाड़ी जाएंगी। इसलिए वह भूख हड़ताल नहीं बैठेगी।
सुरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीडीपीओ द्वारा डीसी ने सरपंच के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। वह जांच पूरी हो गई है उसके सभी दस्तावेज डीसी को भेज दिए गए हैं। लेकिन डीसी जांच को सार्वजनिक नहीं कर रहा। उसको लगता है कि डीसी अब इस जांच में भी लीपापोती करेगा। इसलिए, जांच सार्वजनिक नहीं कर रहा। ये रहे मौजूद इस अवसर पर धरना स्थल पर सोमबीर बवाना, बलबीर शर्मा क्रांतिकारी मांडोला, दौलत राम माजरा खुर्द, संदीप सुरजनवास, विकास सुरजनवास, रवि सुरजनवास, नवरत्न माजरा खुर्द, बलजीत सिंह चितलांग, कृष्णा चितलांग, अनिल कुमार करीरा, रामकिशन, मोहन लाल माजरा खुर्द आदि मौजूद रहें।
महेंद्रगढ़ में पंच का धरना 11वें दिन भी जारी:पंच ने कहा बीडीपीओ जांच कर रिपोर्ट डीसी को भेजी- उपायुक्त ने सार्वजनिक नहीं की
3