हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आज बसपा नेता ने बीपीएल परिवार को दिए जाने वाले, सरसों तेल के रेट बढ़ाने पर एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके रीडर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को दिए जाने वाले सरसों तेल के रेट बढाने पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस कड़ी मे बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी के नेता अतरलाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम का ज्ञापन उपमंडल अधिकारी नागरिक कनीना के रीडर जितेंद्र कुमार को सौंपा। वृद्धि तत्काल वापिस लेने की मांग की।
बसपा नेता अतरलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार का बीपीएल कार्ड धारकों को दिए जाने वाले, सरसों तेल का रेट बढाने का निर्णय गलत तथा गरीब विरोधी निर्णय है। सरकार बीपीएल परिवारों को हर महीने दो लीटर सरसों का तेल चालीस रुपए में देती थी। उसका रेट बढाकर एकाएक सौ रुपए करना बीपीएल परिवारों पर कुठाराघात है।
इससे प्रदेश के लगभग 46 लाख बीपीएल परिवारों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी और उनका जीना दुभर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एकदम ढ़ाई गुणा वृद्धि बिल्कुल गलत, गैरवाजिब तथा गरीब दलित विरोधी निर्णय है।
इसलिए सरकार को तत्काल रेट वृद्धि को वापिस लेना चाहिए और बीपीएल परिवारों को पहले की तरह चालीस रुपए में दो लीटर तेल मुहैया करवाना चाहिए।
रीडर ने ज्ञापन को तत्काल सरकार को भेजने का आश्वासन दिया।
ये रहे मौजूद इस अवसर पर भाग सिंह चेयरमैन, कैलाश सेठ, दान सिंह प्रजापत, राकेश यादव, ओपी यादव, प्रशांत तंवर, शेर सिंह, पूर्ण नंबरदार, सोनू, बीर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
महेंद्रगढ़ में बसपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन:बीपीएल कार्ड धारकों को उसी रेट में दिया जाएं सरसों का तेल, तत्काल वृद्धि वापस ले सरकार
1
previous post