हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गुरुवार देर शाम बाल चरित्र निर्माण सभा की आम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता फूल सिंह यादव ने की। यह मीटिंग सभा धरोहर रक्षक दिवस के रूप में आयोजित की गई। इसमें नए सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ। बाल चरित्र निर्माण सभा महेंद्रगढ़ के भवन कन्हैयालाल, रामजी दास फतेहपुरिया सर्व जनहितकारी पुस्तकालय एवं धर्मशाला मसानी चौक की आम सभा। माता मंदिर परिसर प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता फूल सिंह यादव ने की। यह सभा धरोहर रक्षक दिवस के रूप में आयोजित की गई। मीटिंग में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि नगर की इस धरोहर को भू-माफिया का शिकार नहीं होने दिया जाएंगा। इस अवसर पर राजेंद्र वान प्रस्थिति निर्देशक बाल चरित्र निर्माण सभा ने बताया कि यह धर्मशाला, मंदिर लगभग 140 वर्ष पुराना बताया गया है। जिसकी भू-माफिया की नजर है। लेकिन सभी के सहयोग से इसकी रक्षा की जाएगी। इस धर्मशाला पर कोर्ट केस की अपील के चलते, हो रही देरी का निदान ढूंढा जाएगा। कुछ नए ऊर्जावान सदस्य इस धर्मशाला की संरक्षण कमेटी में, तो कुछ सदस्य संचालक मंडल में शामिल होना चाहते हैं। उनको ससम्मान सेवा कार्यों से जोड़ा जाएगा।
इस मीटिंग में शहर के लोगों ने अपने-अपने विचार रखें। सभी ने एकमत से कहा वह इस कार्य के लिए तैयार है। ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर यादराम, अजय, वेद प्रकाश आर्य, महेंद्र आर्य, सत्यनारायण तिवारी, रणबीर, रमेश कुमार, सुरेश अरोड़ा, अशोक कुमार, सुनील यादव, रमेश, विक्रम सिंह, खेमचंद, कुलदीप, यशपाल, आरपी कौशिक, रतिराम टांक, बलवंत सिंह, राम सिंह, सत्यवीर सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
महेंद्रगढ़ में बाल चरित्र निर्माण सभा की मीटिंग हुई:सभा धरोहर रक्षा दिवस के रूप में आयोजित, भू माफिया का शिकार नहीं होने देंगे
5