हरियाणा के महेंद्रगढ़ में मंदिर से घर लौट रही एक महिला पर अचानक बिजली का पोल टूटकर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
गांव पाली निवासी गौरव ने पुलिस में दिए बयान में बताया कि आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे उसकी 45 वर्षीय मां सरिता देवी खारिया मंदिर में पूजा अर्चना करके वापस अपने घर आ रही थी। तभी सत्याना उर्फ भूरिया के घर के पास पहुंची तब बिजली का खंबा (पोल) जो की काफी समय से जर्जर हालत में था, टूटकर उसकी मां के ऊपर गिर गया। जिससे उसकी मां को सिर पर काफी चोट लगी। मौके पर मौजूद रमेश, उसके चाचा सुनील कुमार व अन्य लोगों ने उन्हें संभाला। उसकी मां को सरकारी अस्पताल महेंद्रगढ़ में लेकर आएं। जहां पर डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। गौरव ने बताया कि यह बिजली का पोल काफी समय से जर्जर हालत में था और बिजली निगम के कर्मचारियों को इस बारे कई बार अवगत करवा दिया था। लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की। दो दिन पहले भी गांव के कुछ लोग इस पोल को व गांव के अन्य जर्जर बिजली के पोलों को बदलवाने के लिए विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से मिले थे। लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे यह हादसा हुआ। बिजली कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
सरपंच के बार-बार नोटिस देने पर भी नहीं जागा बिजली विभाग गांव पाली के सरपंच देशराज फौजी ने कहा कि में आज सुबह तेज बारिश में जर्जर हालत में हो चुका एक बिजली का पोल गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके कारण ग्रामीणों में भारी रोष है। बताया जा रहा है कि सरिता देवी पत्नी रमन सिंह सुबह मंदिर में जल चढ़ाने गई थी। उनके वापस आते समय तेज बारिश होने लगी, जिससे जर्जर हालत में हो चुका बिजली का पोल उनके ऊपर आ गिरा। जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली निगम ने सभी जर्जर पोल व लाइनों को दुरुस्त करने की बात कही
सरपंच देशराज सिंह फौजी ने बताया कि गांव के सभी जर्जर पोल एवं लाइनों की शिकायत जनवरी में बिजली विभाग को दी गई थी। उसके बाद भी लगभग 5 से 6 बार नोटिस में डाला गया। लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर ग्रामीणों ने बिजली निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे एक्सईएन एवं SDO ने पोल एवं सभी लाइनों को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।
महेंद्रगढ़ में महिला पर बिजली का पोल गिरने से मौत:वह मंदिर से घर लौट रही थी, परिजनों ने बिजली निगम पर लगाया आरोप
2