हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रात के समय चोरों ने एक ट्यूबवेल से कृषि का सामान चोरी कर ले गए। उसने अटेली पुलिस में इसकी शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गांव बिहाली निवासी जोगिंद्र सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह फिलहाल रेवाड़ी के सेक्टर 26 में रहता है। उसका ट्यूबवेल गांव बिहार के नजदीक पूसा की ढाणी के पास, काटी राजपुरा रोड से 5 एकड़ की दूरी पर है।
उसने अपने खेत रामजीलाल को जोतने के लिए दिए हुए हैं। 22 जुलाई को रामजीलाल का उसके पास फोन आया कि जो फव्वारे सेट ट्यूबवेल पर रखे हुए थे, वह चोरी हो गए हैं। जिसमें 30 पाइप अध्धा और 12 फव्वारे अल्युमिनियम जिंदल के सेट थे। पाइप व फव्वारे सेट पर उसके पिता का नाम आरएनवाई लिखा हुआ था। 21 जुलाई की रात को चोरी हो गए और फव्वारों की नलकी वहीं पर तोड़कर डाल गए। वहां पर एक रस्सी भी पड़ी हुई थी जिससे उसे शक होता है कि पाइप को वहां से बांधकर लेकर गए हैं। पांच लोगों के पैरों के निशान मिले हैं, जिसमें एक नंगे पैर है। पड़ोसियों से पता चला है कि रात को तकरीबन एक पिकअप रोड पर तेजी से आई है। नेम सिंह काटी ने राजपुर रोड पर एक कच्चा मकान बना रखा है। वहां से मोड कर पिकअप वापस आ गई। वहां पर सामान को लोड किया है अज्ञात के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके सामान बरामद करवाए जाए।
महेंद्रगढ़ में रात को ट्यूबवेल पर चोरी:चोर वहां से 30 पाइप अध्धा और 12 फव्वारे अल्युमिनियम जिंदल के सेट ले गए
2