हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना बार एसोसिएशन ने वकील के साथ हुई लड़ाई झगड़े में आरोपियों की गिरफ्तार न होने के कारण कोर्ट परिसर में धरना दिया। बार एसोसिएशन कनीना के प्रधान मंजीत यादव की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। प्रधान मंजीत यादव ने कि बताया कि कनीना बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट विक्रम पड़तल के साथ मारपीट करना व जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके विरोध में एक दिन का वकीलों ने वर्क सस्पेंड किया है। इस दौरान कनीना तहसील कोर्ट, फैमिली कोर्ट, एसडीएम कोर्ट, सिविल कोर्ट के तकरीबन 300 केसों की सुनवाई प्रभावित हुई। वकीलों ने मांग की हैं कि पुलिस प्रशासन शीघ्र घटना की कानून कार्रवाई करें और अपराधियों को गिरफ्तार करें। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को एडवोकेट विक्रम निवासी पड़तल व मुंशी विजय कुमार कोर्ट से बाइक पर घर जा रहे थे। रास्ते में रोक कर कुछ लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शहर थाना कनीना पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 2 जुलाई को कोर्ट की छुट्टी के बाद लगभग सवा 4 बजे वह अपनी बाइक से घर जा रहा था। उसके साथ विजय मुंशी भी बाइक पर था। जैसे ही चेलावास नई अनाज मंडी से थोड़ा आगे निकले तभी अनिकेत और उसके तीन अन्य साथी जो पहले से वहां मौजूद थे। बाइक के आगे आ गए और उन्होंने जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। बार एसोसिएशन कनीना के सदस्यों ने बताया कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक धरना जारी रहेगा। ये रहे मौजूद इस अवसर पर पूर्व प्रधान एडवोकेट हरीश गाहड़ा, पूर्व प्रधान एडवोकेट ओपी रामबास, एडवोकेट वीरेंद्र दीक्षित, एडवोकेट सुधीर, एडवोकेट अमित, एडवोकेट विजय सिंह, एडवोकेट गिरवर कौशिक, एडवोकेट अनिल सहित अन्य मौजूद रहें।
महेंद्रगढ़ में वकीलों ने एक दिन का किया वर्क सस्पेंड:वकील व मुंशी से मारपीट के मामले को लेकर, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
2