हरियाणा के महेंद्रगढ़ में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण विषय पर जागरूक किया। माई भारत नारनौल द्वारा जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव के दिशा निर्देशानुसार बीएमडी फाउंडेशन के सहयोग से कनीना में विश्व युवा कौशल दिवस पर कार्यक्रमका आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण विषय पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट रेखा यादव थी, विशिष्ठ अतिथि लघु उद्यमी ज्योति यादव एवं लघु उद्यमी कुसुमलता थी। अध्यक्षता बीएमडी इंस्टिट्यूट के निदेशक अनिल कुमार ने की, जबकि मंच संचालन चेयरमैन फाउंडेशन लक्की सीगड़ा ने किया। एडवोकेट रेखा यादव ने उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की विश्व युवा कौशल दिवस युवाओं को ऐसे कौशल सीखने के लिए प्रोत्साहित करने का दिन है। जो उन्हें व्यक्तिगत सफलता और संतुष्टि प्राप्त करने में मदद करेंगे। विश्व युवा कौशल दिवस का उद्देश्य उन कौशलों की कमी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है जो युवाओं को काम करने से रोकते हैं। कौशल विकास का अर्थ है किसी विशेष काम को करने के लिए आवश्यक ज्ञान और दक्षता हासिल करना। यह न केवल व्यक्तिगत रूप से फायदेमंद है, बल्कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलता है। लघु उधमी ज्योति यादव ने कौशल में योगदान देते हुए हाल ही में कनीना में अपना लघु उद्योग शुरू किया हैं जो स्वंय एक महिला आत्मनिर्भरता का उदहारण हैं। उसने कहा की कौशल विकास से व्यक्तियों को बेहतर नौकरी के अवसर मिलते हैं, क्योंकि वे अधिक कुशल होते हैं और उद्योगों की मांगों को पूरा कर सकते हैं। चेयरमैन लक्की सीगड़ा ने कहा की सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों को कौशल विकास के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर अभियान चलाने चाहिए। कौशल विकास कार्यक्रमों में युवाओं की अधिक भागीदारी के साथ प्रोत्साहित करना चाहिए।
ग्रामीण विकास में कौशल विकास की भूमिका एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता हैं। गांवों की संपन्नता और समृद्धता ही देश की अर्थव्यवस्था को सही मायने में सशक्त बना सकती है। कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक ऑर्डिनेटर रचना शर्मा ने अतिथियों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया। ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में प्रियंका प्रजापति,संजू, सुमित, मनीष, निकिता, अंकित यादव, तमन्ना , विशाल, हर्ष यादव , सौरभ, विनय कुमार, गौरव, दीपक सहित अन्य युवा उपस्थित थे।
महेंद्रगढ़ में विश्व युवा कौशल दिवस पर कार्यक्रम:कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डिजिटल कौशल के माध्यम से, युवा सशक्तिकरण विषय पर जागरूक किया
1