हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक व्यक्ति छठी के प्रोग्राम से घर लौट रहा था। रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ मारपीट की। शिकायत के आधार पर सतनाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गांव राजावास निवासी रवि ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह रात के समय करीब 10 बजे गांव के ही रमेश के लड़के की छठी का प्रोग्राम था। जिसमें वह गया हुआ था। प्रोग्राम अटेंड करने के बाद वह वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में जितेंद्र उर्फ नागराज ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ थप्पड़ मुक्कों से मारपीट की।
उसने आरोप लगाया कि मारपीट में उसके दाहिना हाथ की उंगली को पकड़ कर मरोड़ दिया। जिससे उसकी उंगली टूट गई। झगड़ा का शोर सुनकर उसकी मां कमला देवी मौके पर पहुंची और उसने उसको छुड़वाया। वह जाते समय कहा कि आज तो बच गया आगे मिले गा तो जान से मारूंगा। जितेंद्र ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ मारपीट की। परिजन उसे सतनाली के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार हुआ। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएं।
महेंद्रगढ़ में व्यक्ति को रास्ते में रोक कर मारपीट:वह छठी के प्रोग्राम से घर लौट रहा था, पुरानी रंजीत को लेकर
4