हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पैदल चल रहे एक व्यक्ति को पीछे से मोटरसाइकिल ड्राइवर ने मारी टक्कर। घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गांव आकोदा निवासी नरेश कुमार पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 11 जुलाई को सुबह लगभग 10 बजे वह अपने पिता रामचंद्र के साथ घर से गांव खरकड़ा जा रहे थे। हम अपनी साइड में पैदल चल रहे थे। जब हम भूरजट बस स्टैंड से थोड़ा आगे पहुंचे तो उसका पिता रोड की साइड में चल रहा था और वह रोड के कच्ची साइड में चल रहा था। उसी समय पीछे से एक मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिल को बड़ी तेज गति व लापरवाही से चलता हुआ आया और उसने उसके पिता रामचंद्र को पीछे से टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिल को भगा कर ले गया। वह अपने पिता को संभालने लगा, आगे थोड़ी दूर पर उसके गांव का ही अतर सिंह जिसने मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह मोटरसाइकिल को भगाकर ले गया। उसके पिता के सिर व शरीर के कई जगह में चोट लगी। वह अपने पिता को महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल में लेकर आया। वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके पिता को हायर सेंटर रोहतक रेफर कर दिया। उसने अपने पिता का पीजीआई रोहतक में इलाज करवा रहा था। शाम करीब 6 बजे उसके पिता की पीजीआई रोहतक में मौत हो गई। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएं
महेंद्रगढ़ में व्यक्ति को मोटरसाइकिल चालक ने मारी टक्कर:वह अपने लड़के के साथ पैदल जा रहा था, पीजीआई रोहतक में तोड़ा दम
1