हरियाणा के महेंद्रगढ़ में झोलाछाप डॉक्टरों की मिल रही शिकायत के संबंध में, मुख्यमंत्री उड़न दस्ता, गुप्तचर विभाग नारनौल व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें एक अस्पताल बिना दस्तावेज के चलता हुआ मिला। पुलिस कार्रवाई में जुटी। गुरुवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी के निरीक्षक राजेश कुमार की अगुवाई में, गुप्तचर विभाग नारनौल, ड्यूटी मजिस्ट्रेट मनजीत सिंह SDO कृषि विभाग नारनौल , डॉक्टर पंकज स्वास्थ्य विभाग नारनौल व डॉ सुमन आयुर्वेद अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा गांव खुडाना में चल रहे शिवम अस्पताल और एलर्जी चर्म रोग क्लिनिक पर छापेमारी की गई। इस दौरान यहां पर श्यामवीर वासी खुडाना जो डॉक्टर काम करता हुआ पाया गया। मरीजों का इलाज भी कर रहा था। जब टीम द्वारा उससे अस्पताल के दस्तावेज मांगे तो वह दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा। उसके पास अस्पताल से संबंधित कोई रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया, न ही कोई वैलिड डिप्लोमा डिग्री पाई गई। स्थानीय पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
उपरोक्त के पास काफी मात्रा में दवाइयों का स्टॉक मिला। इसके बाद मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रशांत नारनौल को बुलाया गया जो अभी चेकिंग में लगे हुए हैं। अस्पताल डॉक्टर को पुलिस के हवाले किया गया। चेकिंग पूरी होने के बाद अस्पताल को सील कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
महेंद्रगढ़ में सीएम फ्लाइंग, गुप्तचर विभाग टीम ने की छापेमारी:अस्पताल बिना दस्तावेज, डिग्री के चलता मिला, डॉक्टर काम कर रहा
1