हरियाणा के महेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री उड़ान और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने राशन डिपो पर छापेमारी की। जिसमें कई क्विंटल गेहूं व सरसों का तेल कम पाया गया। अधिकारियों ने कहा रिपोर्ट बना ऊपर भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने गांव जेरपुर और ऊष्मापुर के राशन डिपो पर छापेमारी की। इस दौरान पोस मशीन के अनुसार 71 क्विंटल गेहूं और 106 लीटर सरसों का तेल कम पाया गया। बता दें कि गांव जेपुर और उष्मापुर डिपो की गुप्त सूचना मिली थी कि डिपो धारक राज सिंह दोनों ही डिपो पर गरीबों के राशन की धांधली कर रहा है। इसकी सूचना मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को लगी तो उन्होंने एक टीम का गठन किया। इस टीम का इंचार्ज मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की तरफ से एएसआई सुरेंद्र सिंह और खाद्य आपूर्ति विभाग से कनीना के निरीक्षक ध्यान सिंह ने लगभग जेरपुर और उष्मापुर दोनों ही डिपो पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान डिपो पर राशन लेने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी। उड़न दस्ता की टीम डिपो होल्डर को साथ लेकर निरीक्षण किया इस दौरान मैन्युअल रिकॉर्ड और डिजिटल रिकॉर्ड को मिलाया गया तो डिजिटल रिकॉर्ड अनुसार 71 क्विंटल गेहूं और 106 लीटर सरसों का तेल कम पाया गया। टीम ने इसकी एक रिपोर्ट बनाकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को सौंप दी है। वंही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ध्यान सिंह ने बताया कि डिपो धारक को नोटिस जारी किया जाएगा। और रिपोर्ट बना ऊपर अधिकारियों को भेजी जाएगी।
महेंद्रगढ़ में सीएम फ्लाइंग ने राशन डिपो पर छापेमारी की:इस दौरान 71 क्विंटल गेहूं व 106 लीटर सरसों का तेल कम पाया गया
2