हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला के सतनाली में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का बाढ़डा के सरकारी अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दी गई शिकायत में सतनाली के श्यामपुरा के रहने वाले पुलवेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात को करीब सवा आठ बजे वह खाना खाकर नांधा रोड़ पर टहल रहा था। इस दौरान उसके ताऊ का लड़का मंजीत व उसका दोस्त शेखर बाइक पर सवार होकर गांव नांधा से उनके गांव की ओर आ रहे थे। इस दौरान श्यामपुरा की तरफ से एक बाइक ड्राइवर ने गलत दिशा से तेज लाते हुए उनको टक्कर मार दी। जिससे उसके ताऊ का लड़का जयंत व उसका दोस्त शेखर नीचे गिर गए। दूसरी मोटरसाइकिल का चालक भी वहां पर गिर गया। आसपास के लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। उसके भाई को तथा शेखर को इलाज के लिए वे बाढ़डा के अस्पताल में लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने जयंत के लगी गंभीर चोटों के कारण मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दी है।
महेंद्रगढ़ में हुए हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर:सतनाली के पास हुआ हादसा, इलाज के लिए ले गए थे बाढ़डा
8