हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला में होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा एचटेट के लिए जिला में करीब 22 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में जिला महेंद्रगढ़ के परीक्षार्थियों का ही जिले में सेंटर आया है। जिसके चलते जिला में 36 सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रदेश में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 30 व 31 जुलाई को किया जाएगा। इसके तहत जिला महेंद्रगढ़ में भी यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके तहत 31 जुलाई को सुबह की पारी 10 बजे शुरू होगी। शाम को 3 बजे से शुरू होगा। परीक्षा के लिए जिला में 36 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें महेंद्रगढ़ में 26 तथा नारनौल 10 केंद्र हैं। महेंद्रगढ़ में दो दिन तीनों लेवल के होंगे पेपर 30 जुलाई को केवल महेंद्रगढ़ में होगा। यह एचटेट लेवल थ्री की परीक्षा होगी। जिसमें शाम की शिफ्ट में ही पेपर होगा। यहां 6485 परीक्षार्थी होंगे। वहीं 31 जुलाई को महेंद्रगढ़ में सुबह लेवल टू की परीक्षा में 8112 तथा शाम को लेवल थ्री की परीक्षा में 3791 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे नारनौल में एक शिफ्ट में होगा एग्जाम नारनौल में 31 जुलाई को सुबह की पारी में लेवल सेकेंड की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में नारनौल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में 3120 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यहां पर दस सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें प्राइवेट व सरकारी स्कूल शामिल हैं। जिला में ही सेंटर परीक्षा को लेकर जिला महेंद्रगढ़ के परीक्षार्थियों का महेंद्रगढ़ जिले में ही टेस्ट आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत नारनौल, नांगल चौधरी व अटेली के परीक्षार्थी महेंद्रगढ़ में परीक्षा देने जाएंगे। वहीं महेंद्रगढ़ क्षेत्र के परीक्षार्थियों का नारनौल सेंटर आया है।
महेंद्रगढ़ में 22 हजार परीक्षार्थी देंगे एचटेट परीक्षा:जिला में ही आया है सेंटर, तीन लेवल की अलग-अलग शिफ्ट में होगी परीक्षा
1