हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आज प्रजा भलाई संगठन के नेतृत्व में। महेंद्रगढ़ से कनीना होते हुए रेवाड़ी तक सड़क मार्ग को फोर लाइन बनवाने की मांग को लेकर। पीडब्ल्यूडी मंत्री के नाम का ज्ञापन कनीना एसडीएम को सौंपा। महेंद्रगढ़ से कनीना होते हुए रेवाड़ी सड़क मार्ग को फोरलेन बनवाने की मांग को लेकर, प्रजा भलाई संगठन के अध्यक्ष समाजसेवी अतर लाल एडवोकेट के नेतृत्व में एकत्रित होकर। पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा के नाम का ज्ञापन उपमंडल अधिकारी नागरिक को सौंपा। अतर लाल एडवोकेट ने कहा कि यह सड़क मार्ग इलाके का सबसे पुराना सड़क मार्ग है। हरियाणा बनने से पहले इस मार्ग से आवा गमन होता था। लेकिन पहले इस मार्ग पर वाहनों का इतना दबाव नहीं था। परंतु अब 10 वर्षों से इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। यातायात साधनों व गाड़ियों की भीड़भाड़ के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है। अभी फिलहाल 3 दिन पहले इस रोड पर चार व्यक्तियों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है। उसके बावजूद भी सरकार इस रोड की शुद्ध नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि उन्हानी नहर पुलिया के पास लीकेज होने के कारण यहां दुर्घटनाएं अक्षर होती रहती है। उसके बावजूद भी सरकार आंख मूंदे बैठी हुई है। यह फोर लाइन रोड बनने से काफी गांव के लोगों को फायदा मिलेगा उन्होंने कहा कि यह रोड चार विधानसभा क्षेत्र महेंद्रगढ़ अटेली, कोसली तथा रेवाड़ी के क्षेत्र से होकर गुजरता है। इस रोड से लगभग 60 गांवों के लोगों का आवागमन होता है। इस रोड पर भारी दबाव को देखते हुए फोरलेन बनाना बहुत जरूरी है। अगर यह रोड फोर लाइन बन जाता है तो लोगों का इससे काफी फायदा मिलेगा साथ में वाहन चालकों को भी। ये रहे मौजूद इस अवसर पर गोपाल यादव, राजेन्द्र यादव, कैलाश सेठ, मंजीत, भाग सिंह, बीर सिंह, दिनेश सहित अन्य मौजूद रहे।
महेंद्रगढ़-रेवाड़ी फोर लाइन रोड बनवाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:पीडब्ल्यूडी मंत्री के नाम का, इसके बनने से 60 गांवों को होगा फायदा
6