हरियाणा के महेंद्रगढ़ में तेज रफ्तार लोडिंग टेंपो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए। घायलों का इलाज रेवाड़ी के नीचे अस्पताल में हुआ। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गांव आकोदा की ढाणी निवासी हरपाल सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह शाम करीब साढ़े 7 बजे वह आकोदा बस स्टैंड से घर जा रहा था। जब वह आकोदा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। दादरी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आकोदा की तरफ आ रहे थे। इसी समय पीछे से एक टाटा लोडिंग टेंपो के ड्राइवर अपनी गाड़ी को तेज गति व लापरवाही से चलता हुआ आया और मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। तब उसने दोनों व्यक्तियों को दिखा जिसमें एक मनोज व दूसरा वेद प्रकाश निवासी आकोदा थे। जिनके शरीर पर चोटें लगी हुई थी। फिर वह उन दोनों को महेंद्रगढ़ के एक निजी अस्पताल में लेकर गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद ज्यादा चोट होने के कारण उनको रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में लेकर गया। उसके बाद उसने दोनों परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी। फिर उसने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी कि आप ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएं।
महेंद्रगढ़ सड़क हादसे में दो व्यक्ति घायल:लोडिंग टेंपो ड्राइवर ने मोटरसाइकिल को पीछे से मारी टक्कर, रेवाड़ी में हुआ इलाज
4