हरियाणा के महेंद्रगढ़ के हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए ओपन काउंसलिंग 31 जुलाई को। पंजीकृत विद्यार्थी फिजिकल अथवा ऑनलाइन माध्यम से हो सकते हैं उपस्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में ओपन काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात अब ओपन काउंसलिंग गुरुवार 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी। ओपन काउंसलिंग के लिए पंजीकृत विद्यार्थी फिजिकल अथवा ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित हो सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) पर केंद्रित पाठ्यक्रमों के माध्यम से विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ओपन काउंसलिंग 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह ओपन काउंसलिंग हाइब्रिड (फिजिकल/ऑनलाइन) मोड में आयोजित की जाएगी। ओपन काउंसलिंग के लिए पंजीकृत विद्यार्थी को 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में रिपोर्ट करना होगा। अथवा विद्यार्थी को संबंधित विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा। प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। ओपन काउंसलिंग का शेडयूल, पात्रता मानदंड, रिक्त सीटों व अन्य विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuh.ac.in पर उपलब्ध है।
महेंद्रगढ़ हकेवि में स्नातकोत्तर के लिए ओपन काउंसलिंग 31 को:पंजीकृत विद्यार्थी फिजिकल अथवा ऑनलाइन माध्यम से हो सकते हैं उपस्थित
2