महोबा जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सूपा गांव में शनिवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. गांव का 40 वर्षीय युवक मान सिंह पुत्र जल्ला शनिवार सुबह करीब 11 बजे अर्जुन नदी किनारे स्थित पुलिया पर बैठा हुआ था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह नशे की हालत में था और अचानक असंतुलित होकर नदी में जा गिरा. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका है. अब SDRF मौके पर पहुंची और सर्च अभियान में लगी है.
इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया, मान सिंह के चाचा जम्मन और अन्य परिजन लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं और बेटे की सलामती की दुआ कर रहे हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों के अनुसार मान सिंह को शराब की लत थी और घटना के वक्त वह नशे की हालत में था. जिससे उसका संतुलन बिगड़ा और वह नदी में गिर गया.
SDRF ने नदी में सुरक्षा के लिए जाल बिछाए
शनिवार दोपहर से लगातार चले रेस्क्यू अभियान में पानी के तेज बहाव और नदी की गहराई के कारण स्थानीय प्रयास नाकाम साबित हुए. रविवार सुबह प्रशासन ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को मौके पर बुलाया. SDRF की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपने विशेष उपकरणों और प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. नदी में युवक के आगे न बह जाने की आशंका को देखते हुए SDRF ने नदी में सुरक्षा के लिए जाल भी बिछा दिए हैं.
अब तक नहीं मिला युवक का कोई सुराग
चरखारी के नायब तहसीलदार हेमकांत ने बताया कि उन्हें शनिवार दोपहर लगभग एक बजे युवक के नदी में छलांग लगाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद से रेस्क्यू प्रयास जारी हैं. SDRF अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा पाई है, लेकिन टीम पूरी मुस्तैदी से खोजबीन में जुटी हुई है.
नदी के दोनों किनारों पर भारी संख्या में ग्रामीण हैं जुटे
बहरहाल यह हादसा अब प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. नदी के दोनों किनारों पर भारी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं और सभी की निगाहें SDRF की टीम पर टिकी हैं. प्रशासन का कहना है कि सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक युवक को ढूंढ नहीं लिया जाता.
महोबा: अर्जुन नदी में गिरा युवक 24 घंटे से लापता, SDRF की 12 सदस्यीय टीम ने संभाला मोर्चा
1