महोबा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे जलशक्ति मंत्री, मृतकों के परिजनों से भी मिलें

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे. मंत्री ने जिले के उन ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण किया जो पिछले तीन दिनों की मूसलाधार बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
 उन्होंने सिजहरी गांव में कच्चा मकान गिरने से मां-बेटे की मौत पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.इसके साथ ही सारी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए भी कहा है.
जिले के प्रमुख बांधों का लिया जायजानिरीक्षण के दौरान मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ जिले के प्रमुख बांधों की स्थिति का जायजा लिया. उर्मिल बांध के निरीक्षण में उन्होंने नहरों की स्थिति, जल भंडारण और पानी की निकासी की जानकारी ली.
अधिकारियों ने बताया कि बांध की कुल भंडारण क्षमता 116.6 एमसीएम है, जिसमें वर्तमान में 89.668 एमसीएम पानी भरा हुआ है. बीते दिनों 765 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे छतरपुर की ओर से आने वाली उर्मिल नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बांध के 7 गेट खोलकर 63 एमसीएम अतिरिक्त पानी की निकासी की गई. 
ग्रामीण इलाके का भी किया दौरामंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों का भी दौरा किया. दिसरापुर, मझलवारा, सिंघनपुर बघारी और गहरा में भी बारिश से हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों से जानकारी की. बारिश के चलते जलभराव और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाई जाए और नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिया जाए. 
मंत्री ने कहा कि इस बार बुंदेलखंड में पर्याप्त वर्षा हुई है, जिसका लाभ यहां के जलाशयों और किसानों को मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारी बारिश से प्रभावित नहरों की मरम्मत जल्द कराई जाएगी ताकि सिंचाई व्यवस्था बाधित न हो. अंत में मंत्री ने सभी अधिकारियों को संभावित बाढ़ को लेकर सतर्क रहने और तैयारी बनाए रखने के निर्देश भी दिए.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment